Spread the love

गिले-शिकवे भूलकर समाज को एक होने की प्रेरणा देता है ईद    प्रवीण राजगढ़िया…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements
Advertisements

श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें शामिल बच्चे पायजामा-कुर्ता, पठानी टोपी, घाघरा चुनरी में खूब जंच रहे थे। बच्चों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इससे पूर्व नाजिया तौहीद और सोनम खातून ने बच्चों को ईद त्योहार के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने ईद की खुशियों पर आधारित गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि लड़के-लड़कियों की टोली ने कव्वाली के माध्यम से ईद की खुशियां मनाई। मौके पर स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि ईद भाईचारा और सौहार्द्र का प्रतीक है। यह गिले-शिकवे भूलकर समाज को एक होने की प्रेरणा देता है। हमारे पर्व-त्योहार देश की सभ्यता, संस्कृति व सौहार्द्र को और मजबूत बनाते हैं।

प्राचार्य विवेक प्रधान ने प्रेमचंद द्वारा लिखित ईदगाह कहानी का जिक्र करते हुए कहा कि यह कहानी बाल मनोविज्ञान को गहनता से दर्शाती है। एक छोटा सा बालक भी विषम परिस्थितियों में परिपक्व हो जाता है। इंसान को इंसानियत के लिए अपनी इच्छाओं का त्याग करने लिए सदैव तैयार रहना चाहिए, जिससे बेहतर समाज का निर्माण हो सके। ईद मिलन के अंत में बच्चों और शिक्षकों ने सेवई का लुत्फ उठाया। आयोजन को सफल बनाने में नदीम अहमद, मम्पी पॉल, रीता राय, अनन्या कुमारी, प्रीति कुमारी, दिव्या कुमारी ने सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements