Spread the love

विधायक प्रतिनिधि हत्याकांड को लेकर सौंदा बस्ती में सड़क 10 घंटे जाम, आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन…

(विधायक अंबा प्रसाद की उपस्थिति में हुई द्विपक्षीय वार्ता, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा)

भुरकुंडा : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा बस्ती में शनिवार की शाम विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि बितका बाउरी की हत्या से लोगों में खासा आक्रोश रहा। रविवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जम गये और पतरातू.भुरकुंडा सड़क को जाम कर दिया गया। लोग बितका बाउरी के हत्यारों की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। हत्या के विरोध में पोड़ा गेट को भी स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया। जिससे सीसीएल में कोयले का ट्रांंसपोर्टिंग प्रभावित हुआ। ट्रांंसपोर्टिंग कई घंटे ठप रहने से सीसीएल को लाखों का नुकसान हुआ है वहीं मामले को लेकर पतरातूए बासल और भुरकुंडा की पुलिस सौंदा बस्ती में जमी रही। लेकिन लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहे।

Advertisements
Advertisements

दोपहर बाद विधायक अंबा प्रसाद सौंदा बस्ती पहुंचीं। यहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मुआवजे और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर भुरकुंडा ओपी में द्विपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें पतरातू एसडीपीओ बीरेन्द्र चौधरी ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। वहीं अंबा प्रसाद ने मृतक के परिजनों हर संभव आर्थिक सहयोग दिलाने की बात कही।

आश्वासन मिलने के बाद शाम 03रू30 बजे जाम हटा लिया गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क सुबह लगभग छह बजे से शाम 3रू30 बजे तक जाम रहा। आवागमन ठप होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisements

You missed