
झारखंड के वरिष्ठ IAS विनय कुमार चौबे ACB की हिरासत में, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई
रांची । झारखंड में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे को हिरासत में लिया है। उन पर राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले में कथित संलिप्तता के गंभीर आरोप हैं।
सूत्रों के अनुसार, एसीबी की यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही जांच का हिस्सा है, जिसमें झारखंड की नई शराब नीति (2022) से संबंधित कई वित्तीय अनियमितताओं के प्रमाण मिले हैं। आरोप है कि इस नीति में कुछ ऐसे बदलाव किए गए जिससे छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट को अनुचित लाभ मिला।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारी और व्यापारी झारखंड में शराब की आपूर्ति, कर्मचारियों की नियुक्ति और होलोग्राम प्रणाली से जुड़े महत्वपूर्ण ठेके हासिल करने में सफल रहे। इस पूरे प्रकरण से राज्य सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हुआ और अवैध कमाई की भी आशंका जताई जा रही है।
एसीबी ने इस मामले में कई दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं। साथ ही अन्य अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों से पूछताछ जारी है।
फिलहाल, राज्य सरकार की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन उच्च स्तर पर चौबे के निलंबन पर विचार हो रहा है। यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही सख्त मुहिम का हिस्सा मानी जा रही है।
Related posts:
