Spread the love

बिग ब्रेकिंग

सरायकेला थाना के खबरीलाल के दबाब में आकर 16 वर्षीय युवक सागर राणा ने ट्रेन के सामने कूद कर किया आत्महत्या, जिससे लेकर स्थानीय लोगों ने थाना को 6 घंटे तक हंगामा और घरना प्रर्दशन किया । स्थानीय लागोंने खबरीलाल दिनेश साहू और थाना प्रभारी सराायकेला पर दण्डात्मक कर्रवाही की मांग की । जिसे लेकर एसपी डॉ विमल कुमार ने विधिवत् कार्रवाही करते हुये थाना प्रभारी को निलंबित नहीं की मुख्यालय बुलाया गया…

निलंबित नहीं मुख्यालय बुलाए गए थानेदार को, होगी मामले की जांच…

सरायकेला.खरसावां कल देर रात सागर राणा के आत्महत्या मामले को लेकर आज सुबह हुए सरायकेला थाने के घेराव को लेकर परिजनों का उबाल थाना प्रभारी नीतीश कुमार को हटाने के बाद शांत हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के साकची थाने में मोबाइल की गुमशुदगी मामले से पूछताछ से आहत नाबालिग सागर राणा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली,मामले में सरायकेला के एसपीओ दिनेश साहू के दबाव और‌ पुलिस के नाम पर 50 हजार मांगे जाने की बात राणा की आत्महत्या के बाद चर्चा में आई,इसके बाद आज सुबह स्थानीय लोगों ने सरायकेला थाने का घेराव कर दिनेश साहू की गिरफ्तारी के साथ थाना प्रभारी नीतीश कुमार को हटाने की मांग पर अड़ गए, लगभग 4.5 घंटे के धरने के बाद एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने दिनेश साहू की गिरफ्तारी और थानेदार को हटाने की बात कही जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया,

देर शाम सरायकेला थाने अर्जुन उरांव की पोस्टिंग कर दी गई,इस बीच यह खबर वायरल होने लगी कि नीतीश कुमार को निलंबित किया गया है जबकि जांच प्रभावित न हो इसलिए नीतीश के जगह अर्जुन को नया थानेदार बनाया गया है ।

 

Advertisements

You missed