Spread the love

सरायकेला में बिगड़ी विधि व्यवस्था को लेकर भाजपा नगर कमेटी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। भाजपा सरायकेला नगर कमेटी के द्वारा सरायकेला में बिगड़ी विधि व्यवस्था के खिलाफ सरायकेला बाजार बस स्टैंड से प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम में ज्ञापन सौंपा गया। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दरोगा ने बताया कि पिछले कुछ समय से सरायकेला शहरी क्षेत्र में चोरी इत्यादि अपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है।

पिछले दिनों सरायकेला के सबसे प्रमुख चौक गैरेज चौक मे डे इलेक्ट्रॉनिक से चोरों ने लगभग 40 लाख के मूल्य के मोबाइल की चोरी कर लिए। किंतु अभी तक मामला का उद्वेदन नहीं हो पाया है। इन सभी बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिस अधीक्षक से यथाशीघ्र संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली, भाजपा नेता रमेश हांसदा, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सोहन सिंह, नगर महामंत्री सुदीप मोहंती, बीजू दत्ता, देवराज सारंगी, अविनाश कवि, कृष्ण राणा, राजा पटनायक, मंटू आचार्य, विकी आचार्य, जॉनी हाजरा, पिंकी मोदक, रिता दुबे, अमित रथ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।