Spread the love

पतरातु डैम से सिद्धू कान्हू तक भाजपा निकलेगी तिरंगा यात्रा,सांसद जयंत सिन्हा करेंगे आगवानी…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार 

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिले 13 अगस्त को कई बड़े कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमें देश को आजादी मिलने की खुशी में विशाल तिरंगा यात्रा,तो दूसरी ओर अपनी सत्ता लोलुपता के कारण देश के दो टुकड़े करने वाली कांग्रेस के विरोध में विभाजन विभीषिका कार्यक्रम के अंतर्गत मौन जुलूस निकाले के साथ सांध्य में एक विचार गोष्ठी के माध्यम से विभाजन का दंश झेलने वाले विस्थापित परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रारूप की जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम देते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने कहा कि सोमवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में 12:30 बजे पतरातु डैम पर सभी मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण के बाद तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जो भुरकुंडा,भादानीनगर,सुभाष चौक ,झंडा चौक होते हुए सिद्धू कान्हू मैदान में पहुंचने के बाद सभा में बदल जाएगी। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं को सांसद के द्वारा संबोधन के बाद तिरंगा यात्रा का समापन किया जाएगा।

तत्पश्चात वहां से एक अन्य कार्यक्रम विभाजन विभीषिका पर मौन जुलूस के रूप ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए तिरंगा झंडा के साथ सभी भाजपाई कार्यरता तिरंगा झंडा के साथ लोहार टोला,झंडा चौक होते हुए थाना चौक पर इसका समापन करेंगे। सोमवार के सन्ध्या 5:30 बजे के करीब होटल शिवम् इन के सभागार में विभाजन में अपना सब कुछ गवां कर विस्थापित परिवारों को भाजपा नेतागणों एक गोष्टी के माध्यम से सम्मानित करेंगे। जिसमें झारखंड प्रदेश स्तरीय वक्ता एवं कार्यक्रम के प्रमंडलीय प्रभारी की मुख्य रूप से शामिल होंगे।

Advertisements

You missed