Spread the love

वासुदेव फाउंडेशन के तत्वाधन में 20 दिसबंर को नामकुम सिदरौल में कंबल वितरण, मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप और ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित रहेंगें…

नामकुम (अर्जुन कुमार)

वासुदेव फाउंडेशन सिदरौल में कंबल वितरण 20 को नामकुम। वासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन कि ओर से 20 दिसंबर को नामकुम सिदरौल बाजार में जरूरतमंदो के बीच कंबल सह भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी फाउंडेशन के संरक्षक मंटू लाला ने जानकारी देते हुए बताया कि कंबल वितरण कार्यकम में ईचागढ़ विधायक सविता महतो, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनिल कुमार, व फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव चटर्जी, महासचिव पवन झा, मिंटू सिंह, संजय सहाय, संजीव सिंह अन्य उपस्थित होंगे ।

 

You missed