राष्ट्रीय युवा दिवस में गरीबों के बीच करेगी कंबल वितरण, बनो और बनाओ मंच सदाबहार चौक में करेगा कार्यक्रम का आयोजन…
नामकुम (अर्जुन कुमार) बनो और बनाओ कि ओर से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद कि 161 जंयती के अवसर पर सदाबहार चौक कि स्थित सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंदों व गरीबों के बीच कंबल वितरण सह खिचड़ी का वितरण किया जाएगा।
जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा संगठन महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा को निमंत्रण देते हुए आमंत्रित किया गया। उन्हें यह निमंत्रण बनो और बनाओं मंच के संस्थापक रामधार सिंह व सचिव सह भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, भाजपा नेता सह जिला परिषद् रामअवतार केरकेट्टा शामिल थे।
