साइबर ठगी के शिकार हुए बीएलओ, खुद को इलेक्शन ऑफिसर बताकर बीएलओ के खाता से उड़ाए 74 हजार रुपए…
सरायकेला Sanjay: सरायकेला शहरी क्षेत्र में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है.अपराधी ने खुद को इलेक्शन ऑफिसर बताकर सरायकेला के बूथ लेवल ऑफिसर धीरेंद्र कुमार सतपति के बैंक खाते से 74 हजार रुपया उड़ा लिया. घटना के बाद धीरेंद्र कुमार सतपति ने सरायकेला थाने में इस संबंध में सनहा दर्ज कराया है. घटना शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे की है. धीरेंद्र सतपति जो कि नगर पंचायत कार्यालय सरायकेला में पदाथापित हैं और भाग संख्या 349 के बीएलओ भी है. उन्होंने ये पैसा अपने घर की मरम्मति के लिए अपने पीएफ फंड से निकाला था.
शुक्रवार की सुबह उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने फोन फोन नंबर 8293443949 से कॉल किया और खुद को नया इलेक्शन ऑफिसर बताया. उसने बीएलओ से उनका पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगा और बताया कि बीएलओ ग्रुप में इन सभी जानकारियों को अपलोड करना है. धीरेंद्र सतपति ने सोचा कि शायद कोई नए इलेक्शन ऑफिसर आए होंगे जो इन सब चीजों की मांग कर रहे है. बीएलओ ने अपना मोबाइल अपने पुत्र को देकर मंदिर में पूजा करने चले गए. इस बीच तथाकथित इलेक्शन ऑफिसर ने फोन पर उनके पुत्र से एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा. ऐप डाउनलोड होने पर उसने एनीडेस्क आईडी कोड मांगा. बीएलओ के पुत्र ने सारी जानकारी उस साईबर अपराधी को बता दी.
शनिवार को जब धीरेंद्र सतपति पैसा निकालने के लिए बैंक गए तो पता चला कि उनके खाते से 74 हजार रुपए निकासी कर लिया गया है. इसके बाद श्री सतपति ने अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ सरायकेला थाने में सनहा दर्ज कराया है. इतना ही नहीं पूर्व में बीएलओ कार्य कर चुके शुभेंदु कवि, जगदीश साव सहित अन्य एवं बीएलओ सुपरवाइजर जनार्दन बेहरा को भी उक्त नंबर से कॉल आए। जिसके बाद जनार्दन बेहरा द्वारा तत्काल सूचना प्रेषित कर अन्य सभी को उक्त फ्रॉड कॉल से सावधान रहने का संदेश दिया।