दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का होगा आयोजन: चार्ल्स हेंब्रम…
सरायकेला : संजय मिश्रा : समावेशी शिक्षा के अंतर्गत रिसोर्से शिक्षक एवं फिजियोथैरेपिस्ट का जिला स्तरीय बैठक जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसका संचालन जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी सुभाष हेंब्रम ने किया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के दिव्यांग बच्चों को सहायक यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय जांच एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञ द्वारा पूर्व में जांच किये हुए दिव्यांग बच्चों ( लोकोमोटोर, हियरिंग इंपेयरमेंट, टोटली ब्लाइंड, एमआर एंड सीपी) को सहायक यंत्र प्रदान किया जाएगा।
एवं नए बच्चों का असेसमेंट किया जाएगा। इसके तहत बीआरसी कुकड़ू में 26 जून, बीआरसी राजनगर में 27 जून, बीआरसी खरसावां में 28 जून, बीआरसी कुचाई में 29 जून, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया में एक जुलाई, बीआरसी ईचागढ़ में 4 जुलाई, बीआरसी नीमड़ीह में 3 जुलाई, बीआसी चांडिल में दो जुलाई एवं बीआरसी सरायकेला में पांच जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समावेशी शिक्षा जिला प्रभारी सुभाष हेंब्रम ने बताया कि शिविर में जांच के लिए भाग लेने वाले नए बच्चों को दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति या नहीं रहने की स्थिति में निर्धारित प्रारूप में प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर मुहर, बच्चे या अभिभावक का आधार कार्ड का छाया प्रति एवं आय प्रमाण पत्र जिसके नहीं रहने की स्थिति में निर्धारित प्रारूप में मुखिया या ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित कॉपी लाना अनिवार्य होगा। बैठक में सभी प्रखंडों के रिसोर्स टीचर और फिजियोथैरेपिस्ट मौजूद रहे।
