पुलिस के मौजूदगी में घटना को दिया गया अंजाम , दोसी पुलिस पर कारवाई की मांग
मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत
राँची / नामकुम । नामकुम जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के रहनेवाले नागरिकों के बीच भिड़ंत से सोनू मुंडा का इलाज के दौरान मौत । बताया गया कि यह घटना 15 मार्च की सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच की है । मृतक का पत्नी नेकी मरियम कुजूर में बताया कि 15 मार्च को नामकुम रेलवे स्टेशन के समीप शराब दुकान के पास खटाल के रहनेवाले नागरिक और जोरार बस्ती के रहनेवाले नागरिक के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुआ था । इसी बात को लेकर हमसब खटाल के लोगों से समझौता करने गए थे क्योंकि अभी रामनवमी और सरहुल के अवसर पर जुलूस निकालना है तो आगे विवाद न हो इससे लेकर खटाल गए थे किन्तु वहां के महिला पुरुष लड़ाई के लिए पहले से ही तैयार थे पथराव करने लगे और सोनू मुंडा को मारने लगे घायल का स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया किन्तु चोट ज्यादा होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गया । उन्होंने बताया यह घटना पुलिश के सामने हुआ था यदि पुलिश के द्वारा समय पर मदद किया गया । पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जे के एल एम नेता देवेन्द्रनाथ महतो ने बताया एक तो खटाल के लोग अवैध तरीके से रह रहें हैं और दूसरे तरफ आदिवासियों को मार रहें हैं यह बहुत ही निंदनीय घटना है उसकी जांच सी बी आई से होना चाहिए जिससे यह पता चले कि कौन लोग इनलोगों को संरक्षण दे रहा है । यदि प्रशासन हमारी मांगो को नहीं मानता है तो राँची बन्द उसके बाद झारखंड बन्द का एलान करेंगे ।
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बताया 13 लोगों के ऊपर नामजद एफ आई आर हो गया है लोंगो का डिमांड है कि अवैध रूप से रोड किनारे दुकान है जिससे तोड़ा जाय तो अवैध तरीके से बने रोड किनारे का दुकान को अभी तोड़ा गया और बाकी फिर तोड़ा जाएगा जो भी दोषी व्यक्ति है उसे पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे । डी एस पी वन अमरनाथ पांडेय ने बताया छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है राँची पुलिस का प्रयास है कम समय में अपराध कर्मी को गिफ्तार किया जायगा । हालांकि डी एस पी ने लोगों से चार दिन का समय लिया है चार दिन के भीतर अपराधियों को पकड़ने की बात कही है । लगभग तीन घंटे सड़क जाम के बाद प्रशासन व विधायक के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया बता दें कि अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग वको लेकर राँची पुरुलिया पथ को 3 घण्टे तक जाम रखा गया । जिसमें खिजरी पुर्व विधायक रामकुमार पाहान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजुर जे के एल एम नेता देवेन्द्रनाथ महतो प्रेम शाही मुंडा रामपोदो महतो समेत हजारों की संख्या में जोरार के नागरिक मौजूद रहें । साथ ही साथ प्रशासनिक पदाधिकारी जिसमें टाटीसिलवे थाना प्रभारी नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार खरसीदाग ओपी प्रभारी भावेश कुमार समेत दर्जनों पुलिश बल मौजूद रहें ।
