Spread the love

चाकुलिया भाजपा मंडल के बुथ अध्यक्षों ने वनभोज का आयोजन किया …

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के चिंयाबांधी गाँव में भाजपा चाकुलिया मंडल के बुथ अध्यक्षों का सम्मेलन सह बनभोज कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष शतदल महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. बुथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि विगत 4 वर्षों के हेमन्त सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य विकास पर फिसड्डी रहा. चाकुलिया प्रखंड के किसानों के खेतों में पानी की व्यवस्था करने में भी सरकार विफल रही.

4 वर्षों में सरकार ने चाकुलिया में 1 उद्योग भी स्थापित नहीं कर सकी है. विगत 2 वर्षों से हाथियों के उपद्रव से चाकुलिया प्रखंड के लोग परेशान हैं. जंगली हाथियों के उपद्रव से अब तक 13 निर्दाेष ग्रामीणों की जानें जा चुकी है. चाकुलिया प्रखंड के 50 गाँवों के लोग दहशत में हैं तथा हाथियों के उत्पात के डर से रातजगा करने के लिए विवश हैं. परन्तु राज्य सरकार को लोगों की कठिनाइयों से कोई मतलब नहीं है. सत्तारूढ़ दल के नेताओं के संरक्षण में 4 वर्षों से कुछ माफिया तत्वों के द्वारा माटिहाना-चाकुलिया सड़क पर ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन कराया जा रहा है

जिससे 4 वर्षों में सड़क दुर्घटना से 12 लोगों की जानें गई. स्थानीय पदाधिकारियों की सांठगांठ से स्वर्णरेखा नदी से बालू का अवैध खनन हो रहा है. हेमंत सरकार ने राज्य को लूट- खसोट के दलदल में ढकेल दिया है. विकास योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. डॉ गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भ्रष्ट एवं विकास विरोधी हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भाजपा के सांसद एवं विधायक उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया.

सम्मेलन को वरीय नेता शम्भुनाथ मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्रा , कुचियाशोली पंचायत के मुखिया दमयन्ति मुर्मू, बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर , भाजपा नेता दिनेश सिंह, दिलीप महतो, दुर्गा पद गिरि , देवशीष मंडल, सुधीर महतो, लखिन्दर कपाट, सुरेश सिंह, उत्तम मुर्मू ,संजय दास , शुभेन्दु पात्र तथा हेमकांत भुईंया ने संबोधित किया. सम्मेलन का संचालन जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक ने किया तथा स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष शतदल महतो ने किया. इस मौके पर विशेष रूप से भरत पात्र, दिलीप महतो, सरोजीत गोप, बंकिम महतो, अरूण महतो, अमिय महतो, सुधीर महतो, तपन नायक, विजय महतो, चित्तरंजन महतो, हिमांशु बेरा, भगीरथ सिंह, गणेश मुंडा, बसंत नायक, साहिल हेम्ब्रम, जितेन किस्कू, अनिल महतो, लालटू महतो, शुशान्त महतो, तापस महतो, संजय कालिंदी, निरंजन नायक, जलधर रूईदास, जितेन नायक, गोपाल सरदार, दिलीप पाल, महेन्द्र नायक, कनक माईती, बबलु महतो, विजय सीट, सालखान मुर्मू, इन्द्रजीत गोप, शेखर महतो, मंगल महतो, रंजीत गोप, समीर गोप, संतोष महतो, पंचानन मंडल, बनमाली दास, शंकर गोस्वामी, मुरली मनोहर दास, मुन्ना भारती, बलराम दास, अप्पु दास, संदीप चांद, राजा मल्लिक, राजा पति, योगेन्द्र सिंह, परिमल दास, जहर गोप, रोहित पति आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed