Spread the love

झारखण्ड छात्र मोर्चा का आन्दोलन व स्थानीय विधायक विकास मुंडा का प्रयास लाया रंग, पी०पी०के० काॅलेज बुण्डू में पीजी की पढ़ाई हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू

बुंडू (मिथुन )    पांच परगाना किसान महाविद्यालय बुंडू में पीजी की पढ़ाई को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसको लेकर रांची विश्वविद्यालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है। अभी पांच विषय में पीजी की पढ़ाई के लिए अनुमति मिली है जिसमें राजनीतिक विज्ञान, इतिहास,कुड़मालि ,पंचपरगनिया और संस्कृत है इस विषय में फिलहाल पीजी की पढ़ाई शुरू होगी ।

Advertisements

पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा लंबे समय से आंदोलन कर रही थी।

झारखंड छात्र मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह बुंडू कॉलेज प्रभारी राजू कुमार ने कहा कि पीजी की पढ़ाई को लेकर कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी पटल तक छात्र मोर्चा लम्बे समय से मांग कर रही थी। जेसीएम के लंबे आंदोलन और संघर्ष का परिणाम है की आज पीजी की पढ़ाई शुरू हुई है। अभी शुरुआत में पाँच विषयों पर हुई है , और भी विषयों में पढ़ाई शुरू करवाने तक झारखण्ड छात्र मोर्चा संघर्षरत रहेगा। राजू कुमार ने स्थानीय विधायक माननीय विकास कुमार मुंडा को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधायक जी भी हमेशा पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर प्रयासरत रहे हैं। कई बार इस मांग को लेकर राज्यपाल महोदय को अवगत कराया था। परिणाम स्वरूप अब स्वकृति मिल चुकी है ।

पीजी की पढ़ाई शुरू होने से संघर्षशील छात्रों ने खुशी जाहिर किया है और सरकार , विधायक , कुलपतिऔर प्रचार्य का आभार व्यक्त किया है जिसमें छात्र मोर्चा के मुकेश महतो , बासुदेव महतो , संतोष कुमार, रूपक , प्रकाश मुंडा,गणपति,लम्बोदर, उपेन, प्रदीप, दामोदर , नीतीश , कुलदीप,कुलपति,प्रफुल्लय, बबलू,मंतोष,पंकज,सौरव,नितेश,मंजीत, पवन,दीपक,जगदीश,निर्मल, सतीश,सुमीत,प्रदीप, गीता कुमारी,नलिता,शेफाली, बबिता, आदि ने खुशी जाहिर की है।

Advertisements

You missed