एसडीपीओ अजय कुमार ने राहे ओपी का निरक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिये …
बुण्डू (दिनेश हजाम) बुण्डू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने राहे ओ पी का निरीक्षण किया । निरक्षण दौरान ओ पी लंबित मामले को लेकर फाइल की जांच किया गया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने ओ पी प्रभारी सहीत थाना के सभी पुलिसकर्मियों को आम लोगों के साथ सरल व्यवहार बनाकर काम करने का निर्देश दिए वही सरहुल और रामनवमी के मदेनजर प्रसाशनिक विशेष गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुये विधिव्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया ।
एसडीपीओ अजय कुमार
