Spread the love

सोनाहातु पुलिस ने लगातार चोरी का अंजाम दे रहे दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा …

बुंडू (दिनेश हाजाम) – बुण्डू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया । संवाददाता सम्मेलन में 15 मार्च को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सोनाहातु,राची के सरकारी कार्यलय में चोरी मामले का खुलासा किया करते हुये बताया कि सोनाहातु थाना क्षेत्र में विगत 15 मार्च को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सोनाहातु, राची में चोरी की शिकायत दर्ज किया गया था । जिससे लेकर टीम गठित कर 24 घंटे के अन्दर मामले का निष्पादन किया गया ।

Advertisements
Advertisements

उन्होंनें जानकारी देते हुये बताया की सोनाहातु पशु चिकित्सालय के कार्यालय को ताला तोड़कर 15 मार्च को अज्ञात चोरों द्वारा मोटर साईकिल की चोरी की गई थी । वही पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापामारी के दौरान टापाई दत्ता उर्फ आदित्य दत्ता को सोनाहातु पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछताछ के दौरान बाताया कि संतोष दत्ता दोनों मिलकर पशु चिकित्सालय के कार्यालय का ताला तोड़कर मोटरसाईकिल की चोरी को स्वीकार किया । वही डीएसपी बुण्डू ने बताया की दोनों आरोपी सोनाहातु के सुनसान इलाके के सरकारी भवनों को निशाना बना कर चोरी को अंजाम देता है ।

दिनांक 04 मार्च को श्रम कार्यालय सोनाहातु रांची से ताला तोड़कर पंखा-01, कुर्सी 04, लोहे का चौकी 01, स्टाटर-01. टेबल फाईबर-01, एवं मजदूर निबंधन आवेदन करीब 100 पीस चोरी करने को स्वीकार किया । वही पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाही करते हुये । दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया ।

Advertisements

You missed