Spread the love

पोंडाकाटा में पौधारोपण कर मनाया

विश्व आदिवासी दिवस…

खरसावॉ (उमाकांत कर) अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर मंगलवार को पोन्डाकाटा स्कूल प्रांगण में कुजूर फाउंडेशन के द्वारा पौधरोपण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया कुजूर फाउंडेशन सौ प्रतिशत सामाजिक भलाई के कार्य करने में दृढ़ संकल्पित है। फाउंडेशन का संदेश समाज को संगठित करने पर्यावरण को बचाने से ही आदिवासियों का पहचान बचेगा चुंकी आदिवासियों का पहचान प्रकृति से जुड़ी हुई है।

पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखना हमारी जिम्मेदारी है। ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ रही है,जिससे वर्षा भी समय पर नहीं हो रही है,जिससे क्षेत्र में अकाल का स्थिति उत्पन्न हो गई है फाउंडेशन सरकार से मांग करती है कि क्षेत्र को सूखा घोषित करें।

फाउंडेशन अगले पांच वर्षों में रूरल एरिया के लिए अलग-अलग योजनाएं लाने का कार्य कर रही है और जल्द ही इस योजनाओं का लाभ समाज के गरीब,बेरोजगार एवम युवाओं को मिलेगी। फाउंडेशन सतत और समावेशी विकास के माध्यम से समुदायों में सशक्त बनाने, जीवनशैली को बदलने,समाज के बेहतरी के लिए दृढ़ संकल्पित है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोन्डाकाटा पंचायत के मुखिया अनुराधा उरांव कुजूर फाउंडेशन अध्यक्ष विनोद बिहारी कुजूर पोन्डाकाटा स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक निलमाधव उरांव सूर्यनरायण उरांव जगदीश उरांव,तारकेश्वर बांकिरा,आशिष बांकिरा,अजय, दिनेश आदि

Advertisements

You missed