कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए कोल्हान आयुक्त
मनोज कुमार ने तीनों जिले के उपायुक्त और सिविल सर्जन के
साथ की बैठक…
चाईबासा (ए के मिश्र) कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उसके रोकथाम एवं बचाव की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक आयुक्त, सिंहभूम (कोल्हान) प्रमण्डल, चाईबासा द्वारा तीनों जिलों के उपायुक्त एवं सिविलसर्जन के साथ की गई। कोविड के नये वैरियण्ट से निपटने के लिए अस्पताल, ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, आई०सी०यू० बेड,पेडयाट्रीक आई०सी०यू० बेड, दवाईयाँ, मेडिकल ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की गई। दिनांक 27.12.2022 को मॉकड्रील में पाई गई खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
चिकित्सा उपकरणों जैसे- ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पी०एस०ए० प्लांट, आक्सीजन पाईपलाईन इत्यादि सुचारू रूप से कार्यशील हैं, यह सुनिश्चित करने का निदेश कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार के द्वारा दिया गया ।पाँच बिन्दु Test-Track – Treat Vaccination एवं कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन मास्क का प्रयोग सामाजिक दूरी का पालन आदि का अनुपालन करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।सभी लोग को मास्क का प्रयोग करने इसके लिए सभी लोगों को जागरूक करने संबंधी निर्देश भी दिया गया है सरकारी कार्यालयों में मास्क का प्रयोग किया जाय, इसे सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।RT-PCR Test Lab कार्यशील किया करने, जो भी कमी है उसे अविलम्ब दूर करने का भी निर्देश दिया गया है ।
उपायुक्तों को सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर कोविड से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने का निदेश दिया गया है।टीकाकरण में तेजी लाने का निदेश दिया गया। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर जाँच के संबंध में रणनीति बनाने का भी निदेश दिया गया। कोल्हान आयुक्त श्री मनोज कुमार ने संवाददाता को बताया कि समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा की जाएगी। सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कोविड-19 को लेकर समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जाते रहेंगे।