Spread the love

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में फिर नक्सलियों ने अपना मौजूदगी एहसास करवाया…

दीपक नाग… ✍️

पश्चिमी सिंहभूम जिला के अन्तर्गत जरायकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने अपना मौजूदगी दायर किया । सुरक्षा बलों ने बुधवार को जराइकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम बाबूडेरा के पास जंगल से एक बार फिर आईईडी विस्फोटक बरामद किया है। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए इस क्षेत्र में ढेर सारा विस्फोटक लगा रखने की संभावनाएं हो सकती है।

सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान इस क्षेत्र से अक्सर विस्फोट बरामद किया जाता है। बुधवार को भी एक संयुक्त तलाशी अभियान जिला पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन ने 5-5 किलो का दो आईईडी विस्फोटक बरामद किया है। हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
झारखंड राज्य के कोल्हान प्रमंडल लगभग दो दशकों से भी अधिक समय से नक्सलियों और इनके कारनामों का गढ़ रहा है । क्यों कि, नक्सलियों के लिए पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और आन्ध्र प्रदेश तक जाने के लिए कोल्हान प्रमंडल के जंगल और पहाड़ यातायात के दृष्टिकोण से मुख्य कारिडोर रहा है । झारखंड में रघुवर सरकार के शासनकाल में नक्सलियों को बैकफुट पर जाना पड़ा था । काफी हद तक नक्सली घटनाओं में कमी हुई थी ।‌