चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में फिर नक्सलियों ने अपना मौजूदगी एहसास करवाया…
दीपक नाग… ✍️
पश्चिमी सिंहभूम जिला के अन्तर्गत जरायकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने अपना मौजूदगी दायर किया । सुरक्षा बलों ने बुधवार को जराइकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम बाबूडेरा के पास जंगल से एक बार फिर आईईडी विस्फोटक बरामद किया है। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए इस क्षेत्र में ढेर सारा विस्फोटक लगा रखने की संभावनाएं हो सकती है।

