Spread the love

बैरक में रिवाल्वर साफ करने के दौरान अचानक चली गोली, जवान

के बाएं पैर में लगी गोली, चतुर्थ चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी

को लेकर हथियार की सफाई कर रहे थे …..

चाईवासा (सुदेश कुमार ) चाईबासा पुलिस लाइन के बैरक में गुरुवार की शाम को रिवाल्वर साफ करने के दौरान अचानक चली गोली लगने से सब इंस्पेक्टर जानी कुमार जख्मी हो गये हैं. घायल पुलिस पदाधिकारी अपराध अनुसंधान विभाग में पदस्थापित हैं. उन्हें चाईबासा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है. खतरे से बाहर है जवान

चिकित्सक के अनुसार पुलिस पदाधिकारी की हालत खतरे से बाहर है. सहकर्मियों ने बताया कि गुरुवार की शाम गोली चलने की आवाज सुनायी दी. आवाज सुन पुलिस लाइन के लोग वहां पहुंचे तो वह खून से लतपथ की हालत पाया गया. पास में ही उसका रिवाल्वर पड़ा था, तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत ठीक है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस पदाधिकारी उसे देखने अस्पताल पहुंचे. सहकर्मियों ने बताया कि जानी कुमार 27 मई को जगन्नाथपुर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी जाने की तैयारी कर रहा था और रिवाल्वर की जांच कर रहे थे. उसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली निकल गयी और उनके बाएं पैर में जा लगी. गोली को सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने निकाल लिया है.

Advertisements

You missed