Spread the love

सारंडा के जंगलों में नक्सली गतिविधि

बरकरार, सीआरपीएफ के सर्च

अभियान के दौरान मिली कई

महत्वपूर्ण कागजात से भरा बक्सा….

 

चाईवासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित रोआंम में बुधवार को सीआरपीएफ 197 बटालियन और जिला पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया । नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो थानांतर्गत हुसीपी गाँव के समीप घने जंगलों में सर्च अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में नक्सलियों का सामना बरामद किया। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व अभियान कमाण्डर परविंदर सिंह के नेतृत्व में किया गया। इसके अलावा सीआरपीएफ 197 के 3 अलग अलग कम्पनियों के कमांडर भी शामिल थे।

जिसमें उप कमांडर शम्भू विश्वास, सहायक कमांडेंट नूपुर चक्रवर्ती और  सुरेंद्र वेनिवाल भी मौजूद थे। इस दौरान कमांडर परविंदर सिंह ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि टोंटो थानांतर्गत हुसीपी गाँव स्थित सरगाडीह के जंगलों में नक्सलियों की लगातार गतिविधियां जारी है जिसके बाद विशेष रणनीति के तहत इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान हुसीपी गांव स्थित पहाड़ी में जमीन के अंदर से एक बक्सा बरामद किया गया। सावधानी पूर्वक बक्सा खोलने पर उसमें नक्सलियों की वर्दी, पोस्टर, नोट्स, दवाइयां, टॉर्च आदि प्राप्त किया गया। वही उन्होंने बताया कि सारंडा को क्षेत्र धने जंगल होने के करण मौके का फायदा उठाकर जंगलों में गतिविधि बना रहाता है । सीआरपीएफ लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही और उन्हें स्थायी नही रहने दिया जा रहा है ।

Advertisements

You missed