Spread the love

दस लाख के इनामी नक्सली सुरेश सिंह मुण्डा और लोदरो

लोहरा ने किया आत्मसर्म्पण ……

चाईबासा- कोल्हान में नक्सलीयों का उत्पात के बीच आत्मसर्म्पण शुभसंदेश है । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा और जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने दस लाख रुपये के इनामी नक्सली जोनल कमांडर सुरेश सिंह मुंडा व दो लाख रुपये के इनामी एरिया कमांडर लोदरो लोहरा उर्फ सुभाष को मुख्यधारा में आने से जिला प्रशासन पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

Advertisements
Advertisements

ज्ञात हो दोनों ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया । दोनों एक करोड़ रुपये के इनामी कुख्यात मिसिर बेसरा उर्फ सागर दस्ते के सक्रिय सदस्य रहे हैं, ज्ञात हो कि कोल्हान, पोड़ाहाट के बीहड़ जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में ये सक्रिय थे।

सुरेश सिंह मुंडा पर कई मामला दर्ज है  :-

सुरेश सिंह मुंडा के खिलाफ रांची व पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न थानों में कुल 67 कांड दर्ज हैं। वहीं लोदरो लोहरा उर्फ सुभाष खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र स्थित कोचांग टोला लुपुंगाहातू का रहने वाला है। उसके विरुद्ध खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न थानों में 54 कांड दर्ज हैं। दोनों ने स्वीकार किया । एक साथ 21 दिसंबर 2021 को माओवादी संगठन को छोड़ दिया था। इसकी वजह पार्टी में उचित मान-सम्मान नहीं मिलना और हर वक्त पुलिस का भय बताया।

        दोनों ने नक्सली ने प्रशासान के समीप हथियार डाल

वहीं पुलिस अधीक्षक अजय इंडिया ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के शहर इन लोगों को जो भी सुविधाएं मिलनी चाहिए वह जिला पुलिस और राज्य सरकार के द्वारा इन्हें मुहैया कराई जाएगी साथ ही इन्हें हजारीबाग के ओपन जेल में रखा जाएगा जहां पर यह कौशल विकास के तहत हुनरमंद होकर रोजगार कर सकें, और जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जो भी योजनाएं जनता के लिए होती है वह इनके परिवार वालों को दी जाएगी

Advertisements

You missed