यूपी के बलिया से कमलदेव गिरी हत्याकांड के मुख्य आरोपित सतीश प्रधान गिरफ्तार
चक्रधरपुर – गिरीराज सेना प्रमुख कमलदेव गिरी हत्याकांड के मुख्य आरोपित सतीश प्रधान को उत्तरप्रदेश के बलिया से गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी सतीश प्रधान घटना के बाद से उत्तर प्रदेश भाग गया है. पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश रवाना हुई और सूचना के आधार पर बलिया जिले के परमानंदपुर गांव से सतीश प्रधान को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद चक्रधरपुर लेकर आ रही है. बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार कमल देव हत्या कांड में कुल 8 लोगों का नाम सामने आया था, इसमें पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
Related posts:
