चाकुलिया: स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज के 11 फीटर ट्रेड के विद्यार्थियों का हुआ जमशेदपुर के ब्रेक्स इंडिया कम्पनी लिमिटेड में सलेक्शन
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) जमशेदपुर में ब्रेक्स इंडिया कम्पनी लिमिटेड द्वारा कैम्पस सलेक्शन चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज के फीटर ट्रेड के विद्यार्थियों के बीच किया गया. इस दौरान कंपनी के एचआर सौरभ कर द्वारा सभी छात्रों का बारी बारी से इंटरव्यू लिया गया. उसके पश्चात कंपनी द्वारा फीटर ट्रेड के 11 छात्रों का चयन किया गया. चयनित किए गए सभी 11 विद्यार्थी आज ही कम्पनी में ज्वाइनिंग करेंगे. इस दौरान कम्पनी के एचआर सौरभ कर ने बताया की सभी चुने गए छात्रों को प्रारंभिक मासिक वेतन 13600 रूपया कीट के साथ पीएफ की सुविधा, यूनिफार्म, जूता और आने-जाने के लिए बस सेवा भी प्रोवाइड कराया जाएगा. साथ ही बाद में बोनस ओर सैलरी के इन्क्रीमेट किया जाएगा. इस दरमियान चयनित छात्रों में समिरन कुंडू, मुकेश महतो, तपन महतो, दीपंकर बारिक, संटू बांसूरी, आगन माइती, तपन महतो, राजू सोरेन, मुकेश कुमार, जीत महतो, सुखदेव पात्र को चयन कर लिया गया. इस चयन से संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहंती काफी उत्साहित है. दुर्गा पूजा के बाद बाकी छात्रों का भी कैम्पस सेलेक्कान देश के बड़े बड़े कम्पनी में किया जाएगा. उन्होंने बताया की इसके लिए कापनी से बात हो चुका है.
