Advertisements

चाकुलिया: युवाओं की टोली नागा बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर चारधाम तीर्थ यात्रा के लिए हुआ रवाना
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र से बुधवार को युवाओं की टोली चारधाम तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ. इस दौरान केदारनाथ जाने वाले में विकाश मंडल, धीरज सिंह, बिक्रम बारीक, मनीष कुमार और तुषार अग्रवाल शामिल है. इस अवसर पर भक्तों ने नागा बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके बाद हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए. युवाओं की टोली चाकुलिया से वाहन के माध्यम से हावड़ा स्टेशन के लिए रवाना हुआ हैं. जहां हावड़ा से दून एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर ऋषिकेश जाएगें. वहां से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे.
