चाकुलिया: गोटाशिला पहाड़ पहुंचकर विधायक समीर मोहंती ने बाबा गोटाशिला से क्षेत्रवासी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत के अंतर्गत के बाबा गोटाशिला पहाड़ पूजा के उपलक्ष्य में तीनो गांव में गंगा, दुर्गाडीह और घाघरा गांव में पाता नांच, बुक बोंगा पाता नांच और संथाली सास्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विधायक समीर कुमार मोहंती ने पाता नांच का पुरस्कार वितरण किया. इस मौके पर झामुमो नेता गोपन परिहारी, राजा बारीक, मुखिया जादू हेंब्रम, उप मुखिया पिंटू महतो, पंचायत समिति मोहिनी मोहन महतो, राम सिंह, भरत गोप, गुना महतो, पवन गिरि, गंगाधर महतो, सदन महतो, गुरुचरण पातर, जगत किस्कू, ठाकुरदास हेंब्रम, कारू किस्कू, संजय सिंह, विकास महतो आदि उपस्थित थे.
Related posts:
SARAIKELA : प्रथम झारखंड राज्य सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज रवाना होगी जिले...
दुर्गाडीह गांव में खेरवाल जुमिद गावता क्लब गोटाशिला द्वारा विभिन्न प्रकार स्पोर्ट्स खेल प्रतियोगिता ...
दुमका:वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व स्पेशल पीपी जनार्दन यादव के निधन पर परिजनों व शुभचिंतकों में शोक गोड्ड...
