Spread the love

चाकुलिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में निकाली कैंडल मार्च

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में चाकुलिया के अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा मंगलवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाली गई. रैली के पूर्व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा 2 मिनट का मौन धारण किया गया. इसके उपरांत कैंडल मार्च में विभिन्न प्रदर्शनकारी महिलाओं के हाथ में डॉक्टर बेटी को न्याय दो, वी वांट जस्टिस, स्टॉप रेप, बेटियों के सम्मान में विभिन्न नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. यही रैली पुराना बाजार स्थित सत्संग भवन से निकलकर बिरसा चौक पहुंची फिर बिरसा चौक से होते हुए नया मुख्य सड़क होते हुए कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला पहुंचकर समापन हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, सचिव पूजा अग्रवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, रीता लोधा, बिना अग्रवाल, मंजू शर्मा, हंसा शर्मा, राजश्री रूंगटा, नीता झुनझुनवाला, रीना केडिया, उषा केडिया, पूजा अग्रवाल, श्रद्धा देवी लोधा, बबिता रूंगटा, ममता केडिया, ज्योति केडिया, मुस्कान रूंगटा, निधि रूंगटा, कमला महतो, अंजली महतो, सोमा मल्लिक, भानुमती महतो, भारती मल्लिक, टिल्लू अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राजेश लोधा, दीपक झुनझुनवाला, विक्रम लोधा, रोबिन दास आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed