चाकुलिया : परिवार नियोजन को लेकर कलाकारों ने गांव-गांव घूमकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया लोगो को जागरूक
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार चौक, पुराना बाजार बिरसा चौक और ग्रामीण क्षेत्र के बेन्द, लोधासोली एवं केरूकोचा में गुरुवार को कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से परिवार नियोजन क्यों जरूरी है, इसके क्या फायदे हैं, सरकार की ओर से इसके लिए कौन-कौन ही योजना चल रही है, योजनाओं का लाभ किस प्रकार लिया जा सकता है आदि की जानकारी दी गई. दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही बताया गया कि परिवार नियोजन के कई तरीके है जिसे अपनाकर लोग अपने परिवार को छोटा और खुशहाल रख सकते हैं. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने जनसंख्या नियंत्रण पर रोक लगाने, बाल विवाह सहित अन्य के बारे में कलाकारों के गीत संगती के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. इस मौके पर हलधर महतो, समीम अंसारी, होरिल ठाकुर, बेनु कुमारी, उमेश महाली, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.