Spread the love

चाकुलिया : रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही रंग बिरंगे राखियों से पटा बाजार

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आने से राखियों का बाजार गरम होने लगा है. इस दौरान चाकुलिया के दुकानों में आकर्षक राखियों को सजा दिया गया हैं. पिछले साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर चाकुलिया नगर पंचायत समेत ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों की वेराइटी की भरमार है. चाकुलिया में दिल्ली, कोलकाता की बनी राखियों से पूरा बाजार पटा हुआ है. महंगाई के बाद भी स्टोन, जरकन, मेटल की राखी, कलावा के साथ रूद्राक्ष की फैंसी राखी लोग अधिक खरीद रहे हैं. वहीं महिलाएं, लड़कियां खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही डाकघरों में राखी पोस्ट कराने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. वहीं कई महिलाओं ने तो कोरियर के माध्यम से मिठाई, राखी भेज दिया है.

Advertisements

You missed