चाकुलिया: शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया वीर कुंवर सिंह का जयंती
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वीर कुंवर सिंह का जन्म जयंती मनाया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कमला कांत प्रमाणिक ने वीर कुंवर सिंह की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य कमला कांत प्रमाणिक ने कहा कि इनका जन्म तो 13 नवंबर 1777 ईसवी को हुआ था. परंतु इन्होंने 23 अप्रैल 1858 में जगदीशपुर के पास अंतिम लड़ाई लड़ी. ईस्ट इंडिया कंपनी के भाड़े के सैनिकों को इन्होंने पूरी तरह खदेड़ दिया. उस दिन बुरी तरह घायल होने पर भी इस बहादुर ने जगदीशपुर किले से “यूनियन जैक” नाम का झंडा उतार कर ही दम लिया. इसी कारण 23 अप्रैल को इनकी जन्म जयंती मनाई जाती है.
इस मौके पर आचार्य मनोज महतो, अरुण महतो, गौरहरि दास, विकास महतो, शांतनु घोष, तापस बेरा, सुजीत मैती, लक्ष्मी सिंह, बंदना दास, मनीषा महतो, अनिंदिता करुणामय, नमिता राउत, कल्पना महतो, पिंकी घोष, डोली कर, सोनाली दास एवं सैकड़ों भैया- बहन उपस्थित थे.
