Spread the love

चाकुलिया: कुड़मी संस्कृति विकास समिति, झारखंड एवं जनशक्ति कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय वर्ष हूल दिवस के अवसर पर लगा रक्तदान शिविर

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भालुकबिंदा के मेम क्लब में कुड़मी संस्कृति विकास समिति, झारखंड एवं जनशक्ति कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय वर्ष हूल दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन डॉ० संजय गिरि, समिति अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, जिला परिषद सदस्या धरित्री महतो, मनोरंजन महतो, हरिशंकर महतो, चंदन महतो, कोकिल महतो, नरेन्द्र नाथ महतो आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जविलत किया. इस दौरान ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर जमशेदपुर ने 68 यूनिट रक्त संग्रहित किया. ब्रह्मानंद से आए टीम में डॉ पटेल, उषा मुर्मू, श्रवण पासवान, लीली मुर्मू, फुलमनी लोहार, कमलेश कुमार, राहुल कुमार, नूर जहां, राखी कुमारी शामिल थे.

Advertisements

शिविर सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जयदेव महतो, परिमल महतो, देवाशीष मल्लिक, ग्राम प्रधान कालिपद महतो, डॉ० राजीव महतो, जगन्नाथ महतो, भुषण चन्द्र महतो, पुरुषोत्तम महतो आदि का योगदान सराहनीय रहा. इस अवसर पर रक्तदान शिविर में एक मात्र महिला जिला परिषद सदस्या धारित्री महतो ने रक्तदान दिया. कुड़मी संस्कृति विकास समिति झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर शिविर आयोजित कर विभिन्न ब्लड सेंटर में खून जमा करवाए जा रहे है ताकि क्षेत्रों के जरूरतमंदों को स-समय आवश्यकतानुसार खून उपलब्ध हो सके.

Advertisements

You missed