Spread the love

चाकुलिया: स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग का हुआ आयोजन, 130 छात्र-छात्राओं ने किया अंश ग्रहण

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में गुरुवार को बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर द्वारा कैरियर काउंसिलिंग किया गया. इस काउंसिलिंग कार्यक्रम में कॉलेज के असिस्टन्ट प्रोफेसर डॉ. परिक्षीत महतो, डॉ. अंकिता साहू, अनुभा कर्मकार और लेक्चरर कुणाल गौरव के द्वारा सभी छात्रों को आईटीआई करने के पश्चात अपना कैरियर को सफलता की चोटी में किस प्रकार ले जाए इस विषय पर जानकारी प्रदान किया. सर्वप्रथम सभी छात्रों से अपने लक्ष्य के बारे में बारी-बारी से जानकारी प्राप्त किया और उनके सामने अपने भविष्य को सवारने के लिए विभिन्न विकल्य रखें जिसे प्राप्त कर छात्र काफी आसानी के साथ अपन भविष्य को उज्ज्वल कर सकते हैं. उन्होंने प्रोजेकूर के माध्यम से छात्रों को जानकारी दिया जिसे सभी छात्रों ने सरलता से समझा. इस काउसिंलिश में संस्थान के लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने अंश ग्रहण किया. इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षक संजीत राउत, पिजूस पात्र, अभिषेक कालिन्दी, मनोज बेरा, कुलदीप उरांव, राजन पाल, शुला मोहत्ती, नृपेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.

You missed