Spread the love

चाकुलिया: स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में संस्थान के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर योगेन्द्र सिंह ने फीता काट कर किया बास्केटबॉल कोर्ट का उद्‌घाटन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में संस्थान के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर योगेन्द्र सिंह द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट का उद्‌घाटन किया गया. इसके पूर्व संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि योगेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि संजय लोधा एवं मो० वकील अहमद का मुख्य गेट से कार्यालय तक गर्मजोशी से बैंड-बाजे के साथ पैदल मार्च करते हुए स्वागत किया गया. इसके उपरांत सभी अतिथिगण प्रार्थना में शामिल हुए. इसके उपरांत संस्थान के सीईओ द्वारा इस क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी सह उद्योगपति संजय लोधा एवं रामकृष्ण विवेकानन्द इंग्लिश इंटरनेशनल हाई-स्कूल के स्पोर्ट टीचर मो. वकील अहमद को को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही समाजसेवी सह उद्योगपति संजय लोधा ने अपने स्वर्गीय पिताजी रतनलाल लोधा के स्मृति में 11 सेट ड्रम संस्थान को दान स्वरूप दिया गया था. इसके अलावा समाजसेवी सह उद्योगपति संजय लोधा ने जल्द ही आईटीआई कॉलेज के हॉस्टल में दो सिलेंडर दान स्वरूप उपलब्ध का घोषणा किया है. वहीं संस्थान को स्पोर्ट टीचर मो. वकील अहमद द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क ड्रम सेट बजाने की शिक्षण दिया गया था. उनके इस महान कार्य गया लिए संस्थान द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. इसके पश्चात संस्थान के सीईओ द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट का उद्‌घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया.

इस दौरान फीटर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थि और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों के बीच बास्केटबॉल मैच खेला गया. सर्वप्रथम सीईओ सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया फिर मैच शुरू किया गया. मैच में फीटर ट्रेड के खिलाड़ियों ने 3-0 से जीतकर ट्रॉफी पर कबजा जमाया. इस दरमियान योगेन्द्र सिंह ने विजेता के कप्तान संगम मांडी और उपविजेता के कप्तान जयदीप पानी को विनर और रनर का ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. वही मैच में रेफरी के रूप में संस्थान के प्रशिक्षक अभिषेक कालिन्दी ने भूमिका निभाई. उसके पश्चात् महिला प्रशिक्षणार्थियों के बीच कबड्डी का भी मैच कराया गया. इस मौके पर संख्यान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहन्ती, संस्थान के प्रशिक्षक संजीत राउत, पिजूस पात्र, मनोज बेरा, राजन पाल, कुलदीप उरांव, नृपेन्द्र महतो, शुक्ला मोहन्ती आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed