चाकुलिया: हिंदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी की किड्स क्लब के बच्चों ने मनाया सुभाष चंद्र बोस का 128वां जयंती
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) हिंदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी चाकुलिया के कांकड़ीशोल स्थित प्रधान कार्यालय में किड्स क्लब के बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस की 128 व जयंती मनाई. इस दौरान सबसे पहले संस्थान के संस्थापक सरोज बेरा के द्वारा सुभाष चंद्र बोस के फोटो पर मल्लार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही बारी-बारी से सभी बच्चों ने फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सरोज कुमार बेरा ने सभी बच्चों के बीच सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं सभी बच्चों को बताये की सुभाष चंद्र बोस के नाम से अंग्रेज हमेशा थर थर कांपते थे और वे राष्ट्र के एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने सभी से कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. वहीं कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया. इस मौके पर किड्स क्लब के सदस्य योगा नायक, जोबा नायक, सुमित सरदार, गोविंद दास, देब्राता बेरा, अम्बिका बेरा आदि मौजूद थे.