Spread the love

चाकुलिया अंचलाधिकारी ने 1,78,000 सीएफटी बालू को किया जब्त, बालु माफियाओं में हड़कंप…

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया के अंचलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने पुलिस प्रशासन को साथ प्रखंड के चंदनपुर, श्यामसुंदरपुर समेत अन्य स्वर्णरखा नदी घाट पर छापामारी की. प्रखंड के विभिन्न स्वर्णरेखा नदी घाट से बालू माफिया द्वारा रोजाना धड़ल्ले से बालू का उठाव कर विभिन्न वाहनों से बाजार लाकर ऊंची कीमत में बेचकर माला माल हो रहें थे.
इस दौरान छापामारी के क्रम में नदी घाट पर एक भी वाहन नहीं पाया गया परंतु स्थानीय प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बालू माफिया द्वारा नदी से बालू के उठाव कर नदी घाट से सटे खाली पड़ी भूमि पर स्टॉक कर रखा गया था जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर बालू का उठाव कर स्टॉक कर रखे गए कूल 1,78,000 सीएफटी बालू को जब्त किया गया है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र से अवैध बालू खनन पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रशासन द्वारा आगे भी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. ज्ञात हो कि क्षेत्र में कछ सफेद पोश लोगों के क्षत्रछाया में प्रशासन के आंख में धूल झोंककर धड़ल्ले से बालू का खेल खेल रहे है. जिसपर स्थानीय प्रशासन द्वारा बालू का खनन कर रहे माफियाओं को करारा जवाब दिया है.

Advertisements

You missed