चाकुलिया सीओ ने चलाया दूसरे दिन भी छापामारी अभियान, अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर को किया जब्त
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया के अंचल अधिकारी नवीन पूर्ति का छापामारी अभियान के दूसरे दिन सोमवार को हवाई पट्टी पर अहले सुबह अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर संख्या जेएच 05 एपी 1852 को जब्त कर थाना को सौंप दिया. इस दौरान सीओ द्वारा पूछताछ किए जाने पर ट्रैक्टर चालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के बाद सीओ ने अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना के हवाले कर दिया. विदित हो कि सीओ ने विगत रविवार को भी अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना के हवाले कर दिया था. सीओ के इस अभियान से अवैध बालू के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित बालीजुड़ी स्वर्णरेखा नदी घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू का उत्खनन हो रहा है. वहीं से बालू को ट्रैक्टरों पर लादकर चाकुलिया समेत अन्य कई इलाकों में भेजा जा रहा है.