Advertisements
Spread the love

चाकुलिया: स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह, इलेक्ट्रिशियन, फिटर और वेल्डर के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में सोमवार को 2022-2024 सत्र के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल संजत मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में बिमलेंदु भोल शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस समारोह में आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण महंती ने प्रिंसिपल संजत मिश्रा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. समारोह में प्रिंसिपल संजत मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है. अनुशासन सफलता का मार्ग है. अनुशासन के बिना जीवन व्यर्थ है. दीक्षांत समारोह विद्यार्थी के जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन होता है. इस अवसर को शुभ अवसर में बदलने से मुकाम हासिल होता है. समारोह में प्रिंसिपल तरुण कुमार महंती ने कहा कि शिक्षा का कभी अंत नहीं होता है. विधार्थी भविष्य में भी शिक्षा लेते रहें और आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि समय बहुमुल्य है. समय को बर्बाद ना करें. समारोह में अतिथियों के हाथों इलेक्ट्रिशियन, फिटर और वेल्डर के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पिजूस पात्र, मनोज बेरा, अभिषेक कालिंदी, संजीत राउत, कुलदीन उरांव, शुक्ला महंती आदि उपस्थित थे.

You missed

सरायकेला : आर. पी. एफ. और जी. आर. पी. एफ. ने किया संयुक्त अभ्यास…