Spread the love

चाकुलिया: मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर साप्ताहिक हाट में खरीदारी करने के लिए ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर चाकुलिया के मुस्लिम बस्ती परिसर में लगने वाली साप्ताहिक हाट में खरीदारी करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. साप्ताहिक हाट में मकर पर्व को लेकर कपड़ा, जूता, मिट्टी के बर्तन और सब्जी की दुकान समेत अन्य दुकानें लगी थी. विभिन्न दुकानों पर खरीदारी करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ थी. वहीं पर्व के मद्देनजर लोगों ने टुसू प्रतिमा की भी जमकर खरीदारी की. हाट में कई दुकानदारों ने टुसू प्रतिमा के दुकान लगाये थे. प्रति प्रतिमा 20-30 रूपए कर बिके, महिलाएं और बच्चें जमकर टुसू की प्रतिमा की खरीदी की. मकर पर्व के मद्देनजर साप्ताहिक हाट में खरीददारी करने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया. प्रखंड के विभिन्न गांव से ग्रामीणों की भीड़ हाट में उमड़ पड़ी. वही चाकुलिया बाजार की मुख्य सड़क भी आज दिन भर जाम रहा. हर दुकान में ग्रामीणों की भीड़ रही. ग्रामीण दुकानों में अपनी जरूरतमंद समान की खरीददारी जमकर कर किया. सड़क किनारे भी कई लोगों ने चप्पल और जुता की दुकान लगा रखी है, दुकानों में जाकर ग्रामीणों ने खरीदारी किया.

Advertisements

You missed