Spread the love

चाकुलिया: बर्डीकानपुर गांव में लगातार सात दिनों जारी है डायरिया का कहर, सर्विलेंस टीम ने ग्रसित लोगों का किया इन्वेस्टिगेशन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड के बर्डीकानपुर गांव में विगत सात दिनों डायरिया का कहर है. इसकी चपेट में 30 से अधिक लोग आ चुके हैं. वहीं डायरिया पीड़ित आठ मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं. इसकी सूचना पाकर चाकुलिया के सीएचसी की टीम ने विगत सोमवार को गांव जाकर कई पीड़ितों का उपचार किया और लोगों को जागरूक किया था. इस दौरान बुधवार को जिला के आईडीएसपी सर्विलेंस विभाग के डॉ असद के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची. टीम ने डायरिया से ग्रसित लोगों का इन्वेस्टिगेशन किया. जांच के लिए कुआं के पानी का नमूना लिया. डायरिया से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर टीम में डॉ असद, दीपक कुमार, चाकुलिया सीएचसी के सतीश वर्मा, बीपीएम रीता कुमारी, एमपीडब्ल्यू विकास गिरी, तड़ित महतो समेत अन्य शामिल थे.