Spread the love

चाकुलिया: आंधी और बारिश से माटियाबांधी पंचायत में हुआ भारी नुकसान, विधायक ने लिया क्षतिपूर्ति का जायजा

Advertisements
Advertisements

चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में विगत दिन शाम को आई आंधी और बारिश से कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है. सबसे अधिक माटियाबांधी पंचायत में भारी तबाही देखी गई. इस पंचायत के दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए और प्रभावित परिवारों को भारी नुकसान हुआ. आंधी से कई पेड़ भी उखड़ गए. बिजली के खंभे टूटे. इसकी सूचना मिलते ही विधायक समीर मोहंती अपनी टीम के साथ माटियाबांधी पंचायत का दौरा किया तथा ग्रामीणों की हुई भारी क्षति का जायजा लिया. इस दौरान विधायक समीर मोहंती अंचलाधिकारी को दूरभाष पर बुला कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. विधायक ने क्षति का जल्द आकलन कर अविलंब क्षतिपूर्ति का भुगतान करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मुखिया जादूनाथ हेंब्रम, विधायक के निजी सहायक गौतम दास, ग्राम प्रधान भागवत सोरेन, पिंटू महतो, पवन गिरी, राम राय किस्कू,  जगत किस्कू, गोरा लाल सोरेन, पिकलु महतो, आम्पाई सोरेन, मोहन मैती, सुजीत दास, तापस दास, राशिद खान आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed