Spread the love

चाकुलिया: पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो जंगल बचाओ अभियान के नायक शहीद साबुआ हांसदा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, श्रद्धांजलि में दिखा बाइक रैली का हुजूम

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) जंगल बचाओ अभियान के नायक शहीद साबुआ हांसदा के शहादत दिवस पर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो अपने हजारों समर्थकों के साथ धालभूमगढ़ से बाइक रैली निकालकर धोंड़सोल के नयाग्राम चौक पहुंचकर शहीद साबुआ हांसदा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

Advertisements
Advertisements

इसके उपरांत चाकुलिया प्रखंड के जामुआ पंचायत के बामनडीह गांव पहुंचकर शहीद साबुआ हांसदा की स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके पूर्व उन्होंने केरूकोचा चौक पर स्थापित शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर चंपाई सोरेन ने कहा कि शहीद साबुआ हांसदा की जीवनी से प्रेरणा लेकर समाज के युवा अपनी हक और अधिकार के लिए आंदोलन करें और अपनी संस्कृति का संरक्षण करें. उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन का आंदोलन हो चाहे अलग झारखंड राज्य का आंदोलन हो हर आंदोलन को कांग्रेस ने हमेशा कुचलने का काम किया है. श्री सोरेन ने श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद के गांव बामनडीह गांव पहुंचकर परिजनों से मिले. शहीद के भतीजे सिद्धेश्वर हांसदा, गोपाल हांसदा और मंगल हांसदा मिलकर भाजपा सरकार बनने पर शहीद परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा उपलव्ध कराने की बात कही. श्री सोरेन शहीद साबुआ हांसदा के गोद लिए पुत्र मंगल हांसदा से मिले जो महीनों से बीमार है और बिस्तर पर है. उन्होंने आश्वस्त किया की मंगल के इलाज में वे हर संभव सहयोग करेंगे.

इस मौके पर भाजपा नेता काबू दत्ता, सुनाराम हांसदा, शतदल महतो, पार्थो महतो, जगन्नाथ महतो, शंभूनाथ मल्लिक, मोहन सोरेन, मनोरंजन महतो, त्रिलोचन राणा आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed