
चाकुलिया: पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने अनाथ बच्चों और परिवार को दी आर्थिक सहायता
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती निवासी एलिजा खातून की बेटी शहनाज़ बिबी का कुछ दिन पहले दुखद निधन हो गया. शहनाज़ अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई जो पहले ही अपने पिता को खो चुके थे. अब इन अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह से उनकी नानी एलिजा खातून पर आ गई है, जिनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही बेहद कमजोर है.
परिवार की कठिनाई को देखते हुए गाँव के लोगों ने पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी से मदद की अपील की. इसकी सूचना पाकर कुणाल षड़ंगी ने तुरंत परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने शहनाज़ बिबी के श्राद्धकर्म के लिए आर्थिक सहायता दी और इसके साथ ही एलिजा खातून के लिए एक निजी कंपनी में नौकरी की व्यवस्था करवाई, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. उन्होने उपायुक्त अनन्य मित्तल से अनाथ बच्चों के लिए सरकार की योजना के तहत परिवार की सहायता करने का आग्रह किया जिससे प्रति माह उनहे सहयोग राशि मिलेगी.
इस मौके पर अशगर खान, मो. मोशिन, मो. शाहिद, मो. मंनशाब, शेख कौशर, शेख सकीर, मो. कलीम, मो. राजेश, शेख आमिर उल्लाह, मो. आशिक, मो. निशार आदि उपस्थित थे.
