Spread the love

गुड़ाबांन्दा में विधायक नें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा किया, अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत किया…

बहरागोड़ा: देवाशीष नायक आज गुड़ाबांन्दा प्रखण्ड कार्यालय में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री समीर कुमार मोहंती जी के अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में झारखण्ड सरकार द्वारा चलाई जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा किया गया। विशेष रूप से आबआ आवास योजना में गड़बड़ी करने का शिकायत आया।

बालिजुड़ी पंचायत के पंचायत सचिव मनोज कुमार साहू ओर आवास कडिनेटार धर्मेंदर प्रशात का बालिजुड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने शिकायत किया गया। कुछ अयोगय लाभुकों को भी आबआ आवास योजना मिल रहा है, प्रथमिकता के आधार पर नहीं मिल रहा है, दुबारा शिकायत नहीं आना चाहिए।बालिजुड़ी के रोजगार सेवक भीम बेरा ज्यादा तर पंचायत नहीं आने का लोगों ने शिकायत किया गया जिसके चलते मनरेगा कामों में बाधा हो रहा है।पेयजल विभाग को आदेश दिया गया कि सभी जलमीनार ओर चापाकल को अभीलोंम मरम्मत किया जाए, विभाग के काम कार्यों में संतोषजनक नहीं है।

खाद्य पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि प्रखण्ड से राशन आवंटन होने के दुसरे दिनों से राशन बितरन होना चाहिए।कार्ड धारियों जोब फिंगर देगा तभी राशन आवंटन होना चाहिए।बिजली विभाग का पदाधिकारी अनुपस्थित था विधायक ने उच्च पदाधिकारी से बात कर सब डिवीजन का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने का कहा गया। वन विभाग उनूपस्थित था। पशुपालन विभाग उनूपस्थित था। स्वास्थ्य विभाग उनूपस्थित था। प्रखण्ड क्षेत्र के एक मात्र बैंक ज्वालकाटा बैंक के बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि आम लोगों को कर्मचारी तंक नहीं करें, बैंक संचालन का जिम्मेदारी बैंक प्रबंधक को है।

बैंक खाता का अपडेट दो-तीन सालों से बंद है आम लोग बहुत परेशान है। विधायक जी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्वयं टाईट रहे,सभी को भी टाईट करें,अधिकारियों ओर कर्मचारियों का काम में लोगों का शिकायत नहीं आना चाहिए। विधायक जी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि दुसरे बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से जवाब लेना है ।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि असित मिश्रा, जिला परिषद सदस्य शिवनाथ माण्डी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह,अंचल अधिकारी अमन कुमार,झामुमो प्रखण्ड सचिव सह बीस सुत्री सदस्य बुकाई सोरेन,बीस सुत्री सदस्य साकिला हेम्ब्रम, झामुमो कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार बागाल,पुर्व जिला परिषद सदस्या बेलबुती मुर्मू,मेघराय हेम्ब्रम, हाड़ीराम सोरेन, साहेब राम सोरेन, पदमोलचन बेरा,लालमहोहन माण्डी, प्रशांत प्रधान, रिंकू प्रधान, मंगल हांसदा,रामायण मुर्मू, देवाशीष कालिंदी,साथ में आदि झामुमो कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed