
चाकुलिया: जनसंपर्क कार्यालय में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा बंग्लादेशी घुसपैठिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित जनसंपर्क कार्यालय में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने मंडल के विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किए. इस दौरान बैठक में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठियों की नजर अब कोल्हान पर है. बंग्लादेशी घुसपैठिये कोल्हान को अपना शरणास्थली बनाना चाहते हैं. अवैध बंग्लादेशी घुसपैठिओं ने तो संथालपरगना के हुई जनसांख्यिकी को प्रभावित किया है. वहां हो रहे बंग्लादेशी घुसपैठियों के कारण वहां का सामाजिक समीकरण बदलने लगा है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बंग्लादेशी घुसपैठिए बड़ी संख्या में सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं में अपना नाम जोड़वाने में सफल हो रहे हैं. चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी एवं मालकुंडी पंचायतों में एक भी मुस्लिम परिवार निवास नहीं करता परन्तु वहां से सैकड़ों की संख्या में मुसलमानों का फर्जी जन्म प्रमाणपत्र निर्गत हुआ. वहीं गुड़ाबांदा प्रखंड के बालिजुड़ी पंचायत, घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी तथा चाकुलिया प्रखंड के बेंद, भातकुंडा, कालियाम सहित अनेक पंचायतों में मुस्लिम महिलायें फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि ले रहे हैं जबकि इन पंचायतों में कोई मुस्लिम परिवार निवास नहीं करता है. एक बार सरकारी दस्तावेज में अपना नाम दाखिल हो जाने पर ये बंग्लादेशी घुसपैठिए मतदाता सूची में भी अपना नाम जुड़वाने में सफल हो जाएंगे तथा गरीबों के लिए चल रही केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का भी लाभ लेने लगेंगे.
इस मौके पर भाजपा नेता साधन मल्लिक, दिनेश सिंह, तपन बेरा, दिलीप महतो, देवाशीष मंडल, दिलीप पाल, महादेव महतो, भरत पात्र, संजय दास, बनमाली दास, मिन्टू नंदी, संदीप चांद, रोहित पति , मुन्ना भारती, परिमल दास आदि उपस्थित हुए।
