चाकुलिया: कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा कल,थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण, अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए पहाड़ पूजा में जुटेंगे तीन राज्य के श्रद्धालु
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत स्थित जयनगर गांव के समीप कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा छह जुलाई शनिवार को होगी. इसको लेकर शुक्रवार को थाना प्रभारी संतोष कुमार ने पहाड़ का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस ने पहाड़ पहुंचकर विधि व्यवस्था की जानकारी ली. ज्ञात हो की अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए इस पहाड़ पूजा के वर्षों पुरानी परंपरा है. शनिवार को 12 मौजा के ग्रामीण पहाड़ पूजा करेंगे और इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के श्रद्धालु जुटेंगे. कान्हाईश्वर पहाड़ चाकुलिया प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर उत्तर दिशा में है. इस पहाड़ का कुछ अंश पश्चिम बंगाल सीमा में भी पड़ता है. इस संबंध में पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान सोमाय मांडी ने बताया कि पुजारी सहदेव नायक और गौरांग नायक विधि विधान के साथ पूजा करेंगे. इस दौरान पहाड़ के नीचे मेला भी आयोजित होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.