Spread the love

चाकुलिया : वन प्रबंधन एवं संरक्षण महासमिति और जोहर भारत फाऊंडेशन द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुआ बैठक

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के कांकड़ीसोल में जोहर भारत फाऊंडेशन एवं वन सुरक्षा समिति के तत्वाधान में पद्माश्री जमुना टुडे की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. उक्त बैठक में 29 अगस्त गुरुवार सुनसुनिया जंगल में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजन को लेकर विशेष चर्चा किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में आकर पेड़ों पर राखी बंधेंगे और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेंगे. इस दौरान पद्मश्री जमुना टुडू ने बताया कि जिस तरह रक्षाबंधन में बहन ने भाई के हाथों राखी बांधकर उसका दीर्घायु की कामना करती है ठीक उसी तरह सभी लोग संकल्प लेंगे की जब तक शरीर में सांस रहेगा तब तक हम लोग पेड़ पौधा को काटने नहीं देंगे. युक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, डीएफओ सबा आलम अंसारी, कार्यपालक अभियंता राजेश रजक, और टीआरएफ के हेड कौशिक दत्ता शामिल होंगे. इस मौके पर संभूनाथ मल्लिक, सुमित्रा महतो, अंजू महतो, लीलावती दास, फूलकुमारी सोरेन, मानी हांसदा, पड़े टुडू, साधन मल्लिक, परिमल दास, सुधीर महतो, अपु दास, तुसार बेरा, संकर सोरेन, निमाई हेंब्रम, चंडी चरण मुंडा, मानसिंह टुडू, वसंत नायक आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed