Spread the love

चाकुलिया: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्यों ने धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चाकुलिया शाखा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर श्री कृष्ण की भव्य चैतन्य झांकी की प्रस्तुति की गई, जिसमें छोटे बच्चों द्वारा श्री कृष्ण के बाल रूप की लीलाओ, राधा कृष्ण की जोड़ी पर बहुत ही मनोहर गीतों नृत्य गोप गोपिकाओं के नृत्य, सूदामा कृष्ण मिलन के नाटक का बहुत ही सुंदर विमोचन किया गया. उत्सव में 50 से ज्यादा की संख्या में बच्चे, माताएं और भाईयो के साथ स्थानीय भक्त लोग चैतन्य झांकी का आनंद उठाएं. इस दौरान ब्रह्माकुमारी बीके गंगा बहन ने कुशल मंच संचालन के साथ कृष्ण जन्म की और इनके लीलाओं की आध्यात्मिक रहस्यों से भी लोगों को परिचय कराया. जैसे कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में कारावास में दिखाते है और उनकी जन्म के साथ उफान लेते हुए प्रकृति भी शांत और शीतल हो जाती है. वैसे ही आज कलयुगी रात्रि में हर आत्मा देह और अपने इंद्रियों के बंधन रूपी कारावास में कैद है. परमात्मा हमारे आत्म जागृति के साथ हमें देह, इंद्रियों और देह के बंधन रूपी कारावास से मुक्त करते है, जैसे श्रीकृष्ण सर्व गुण संपन्न थे, हमें भी दैवी गुणों का धारण कर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करना चाहिए. इस पूरे कार्यक्रम की सफलता के पीछे ब्रह्मा कुमारी परिवार से जुड़े बहनों भाइयों का विशेष सहयोग रहा.

Advertisements

You missed