Spread the love

चाकुलिया: विधायक समीर मोहंती ने झारखंड की राजनीति के दो महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व सांसद सुनिल महतो का जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) विधायक कार्यालय में विधायक समीर मोहंती ने शनिवार को झारखंड की राजनीति के दो महानायक, दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व सांसद सुनिल महतो का जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि शहीद सुनील महतो के संघर्ष, नेतृत्व और समर्पण ने न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश को एक नई दिशा दी है. उनका योगदान और उनके आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं. हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राज्य और देश की प्रगति में अपना योगदान देने का संकल्प लेते हैं. वहीं विधायक ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्वस्थ और दीर्घायु रहे और झारखंड राज्य को उनका आशीर्वाद मिलता रहे.

इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, सचिव बलराम महतो, गोपन परिहारी, मोहन माईती, अभिजीत बाग, अमर हांसदा, मिथुन कर, निपेन महतो, सुजीत दास, गणेश दत्त, अनूप नंदी, बबलू हेंब्रम, विष्णु ग्वाला आदि उपस्थित थे.