चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने किया 154 सेविकाओं के बीच मोबाइल का वितरण
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने 154 के बीच मोबाइल का वितरण किया जिसने 2 सुपरवाइजर और 152 सेविकाओं को दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि सेविकाओं को मोबाइल उपहार के रूप में भी बल्कि सौगात के रूप में दिया जा रहा है. वे लोग समाज का उत्कृष्ट कार्य करते हैं. मोबाइल का सही कार्यों में उपयोग करें. राज्य सरकार हर वर्ग के महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आप लोगों को सरकार की विजन को समझने की जरूरत है. आप लोगों को अंत्य आधुनिक जीवन के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं. राज्य सरकार आप लोगों के हाथों मोबाइल देकर सम्मानित करने का काम कर रही हैं.
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा, नगर अध्यक्ष मो गुलाब, प्रखंड सचिव बलराम महतो, कोषाध्यक्ष राजा बारीक, साहेबराम मांडी, गौतम दास, भृंत्ति सुंदन महतो, मुखिया राधा नाथ मुर्मू, मिथुन कर, मुखिया जादू हेंब्रम, उज्ज्वल महतो, हरिशंकर महतो, सुनील हेंब्रम, मनोज महतो, रशीद खान आदि समेत पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं उपस्थित थे.
Related posts:
