चाकुलिया: स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में किया एनटीटीएफ बंगलौर की कम्पनी ने छात्रों का कैम्पस सिलेक्शन, 11 प्रशिक्षणार्थियों में 9 छात्रों का हुआ चयन
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई में प्राचार्य तरुण महंती के आग्रह पर मंगलवार को एनटीटीएफ बंगलौर की कम्पनी द्वारा छात्रों का कैम्पस सिलेक्शन किया गया. यह कैम्पस सिलेक्शन प्रक्रिया कम्पनी के एचआर मो. शहजाद के उपस्तिथि में ऑनलाइन के माध्यम से किया गया. कैम्पस सिलेक्शन में कुल 11 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. उनमें से 9 छात्रों का चयन कम्पनी में किया गया. चयनित छात्रों में फिटर ट्रेड के लबासुर मुर्मू, गोविन्द मुर्मू, जीतराई हेंब्रम, सालखू मुर्मू, करण मांडी, मथुरा सोरेन, नित्यानंद नायक, बिक्रम नायक ओर विकास नायक शामिल है. एचआर के कथनुशार सभी को 21 नवंबर को ऑफर लेटर ई मेल के माध्यम से दे दिया जाएगा ओर चयनित सभी छात्रों को 01 दिसंबर से कम्पनी ज्वाइन करने को कहा गया. कम्पनी में वर्तमान में 14200 मासिक वेतन सह एक समय का खाना, रहने की व्यवस्था, यूनिफॉर्म, सेफ्टी किट, वार्षिक एक लाख तक की मेडिकल फैसिलिटी, इंश्योरेंस की सुविधा समेत डिप्लोमा का कोर्स भी निःशुल्क कराया जाएगा. इस दौरान संस्थान के प्राचार्य तरूण कुमार मोहंती ने बताया कि पीछले सत्र में पास आउट हुए छात्रों में विभिन्न कंपनियों में कैम्पस सिलेक्शन किया गया था. परंतु कम्पनी पसन्द न होने के कारण कुछ छात्र वापस लौट आए थे ओर प्राचार्य महोदय से दोबारा अन्य कम्पनी में कैम्पस करवाने की अनुरोध किया. छात्रों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए ये कैम्पस सिलेक्शन किया गया. इस कैम्पस सिलेक्शन के बाद अभी लगभग पास आउट सभी छात्रों का कैम्पस सिलेक्शन पूर्ण हो गया है जो हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है. इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षक संजीत राउत, पीयूष पात्र, अभिषेक कालिंदी, राजेन पाल, नृपेंद्र महतो, कुलदीप ओरांव, शुक्ला मोहंती आदि उपस्थित थे.