
चाकुलिया: स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज का नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज परिसर में आरडीएसडीई के निर्देशानुसार नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भारत सरकार के पदाधिकारी अम्बिका पासवान और विशाल ठाकुर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान संस्थान के इंडस्टेक्चर से देखकर काफी प्रसन्नित हुए. वे एक-एक कर संस्थान के आईटी लैब, कोपा लैब, सभागार, छात्रावास और वर्कशॉप का दौरा किया. आईटीआई कॉलेज के प्रशिक्षण मंडली द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण से काफी प्रभावित हुए. इस तरह के विधि- व्यवस्था को देखकर उन्होंने संस्थान के प्राचार्य को धन्यवाद दिया और अंत में संस्थान के सभागार में सभी प्रशिक्षणार्थियों के साथ एक बैठक किया. इस दौरान एनएसटीआई अन्तर्गत होने वाले को छोटे-छोटे कोर्स के बारे में अवगत कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया. कोर्स के उपरान्त मिलने वाले भारत सरकार से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट से भी अवगत कराया.
इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षक संजीत राउत, पीयूस कुमार पात्र, मनोज बेरा, अभिषेक कालिन्दी, शुक्ला मोहन्ती, नृपेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.
